Pahalgam Terror Attack : पहलगाम हमले में 2 लोकल के साथ शामिल थे 7 आतंकी, 3 दिन कश्मीर के लिए भारी, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश
उनका कहना था कि 2 या 3 आतंकी इतने बड़े नरसंहार को अंजाम नहीं दे सकते थे। इसलिए प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों पर विश्वास करना जरूरी है यही नहीं, ये आशंकाएं इसलिए पैदा हो रही हैं क्योंकि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी 25 व 26 अप्रैल के अपने लद्दाख के दौरे का रद्द कर दिया है जबकि इससे पहले राष्ट्रपति भी पहलगाम के बर्बर हमले के बाद आसाम के अपने दौरे को रद्द कर चुकी हैं।
कश्मीरी पंडितों को दिया वर्कफ्रॉम होम
वैसे चर्चाएं यह भी हैं कि केंद्र सरकार की जवाबी कार्रवाई की कवायद की जो तैयारी की जा रही है उसके लिए रक्षा व गृह मंत्रियों को नई दिल्ली में ही उपस्थित रहने को कहा गया है। यही कारण था कि मिलने वाले समाचारों के अनुसार, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने 25 व 26 अप्रैल के अपने लद्दाख के दौरे को रद्द कर दिया है।