पुलिस सूत्रों के अनुसार, आधिकारिक तौर पर 31 जवानों के घायल होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से लगभग एक दर्जन को इलाज के लिए राजधानी रायपुर भेज दिया गया है। शेष का इलाज यहीं पर अस्पताल में चल रहा है। पुलिस का मानना है कि कुछ नक्सलियों के भी मारे जाने की आशंका है, जिनके शव नक्सलियों के कब्जे में ही हैं।
पहाड़ियों से घिरे सघन वन इलाके में शनिवार देर रात तक पांच जवानों के शहीद होने की पुष्टि वरिष्ठ अधिकारी ने की थी। घायलों में से 12 जवानों को कल देर शाम ही हेलीकॉप्टर से रायपुर भेज दिया गया था, शेष लगभग 24 जवानों को इलाज के लिए बीजापुर अस्पताल लाया गया था।