पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने बताया कि इस साल अब तक हिरासत में लिए गए 242 बांग्लादेशी नागरिकों में से 86 को मुंडका पुलिस ने टिकरी बॉर्डर के आसपास के इलाकों से, 5 को रनहौला पुलिस ने नाला रोड से और 151 को विदेशी प्रकोष्ठ ने पीरागढ़ी कैंप, मंगोलपुरी, निहाल विहार और सुल्तानपुरी से पकड़ा है। इसके अतिरिक्त मंगलवार को पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार इलाके में 3 नाबालिगों समेत 5 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया।(भाषा)