भारत के 15वें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बतौर पीएम मंगलवार सुबह नौ बजे कार्यभार संभाला। प्रधानमंत्री ने आज सार्क देशों के प्रमुखों से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी से जुड़ी हर जानकारी...
GOV
*नरेन्द्र मोदी की कैबिनेट की पहली बैठक *कैबिनेट की बैठक 2 घंटे तक चली *मोदी सरकार का पहला बड़ा फैसला *कालेधन के लिए एसआईटी का गठन *एमबी शाह एसआईटी के प्रमुख होंगे *अरिजीत पसायत एसआईटी के उपाध्यक्ष होंगे *सीबीआई, आईबी के डायरेक्टर एसआईटी के सदस्य होंगे *बुधवार के दिन फिर से कैबिनेट की बैठक होगी *संचार एवं आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कैबिनेट के बड़े फैसले की जानकारी दी
क्या बोले नवाज शरीफ... * नवाज शरीफ ने कहा कि मोदी के निमंत्रण से खुशी मिली है। * मोदी के साथ सकारात्मक बातचीत हुई। * दोनों ही देशों के लिए यह ऐतिहासिक मौका रहा। * भारत के साथ नए रिश्तों की उम्मीद बनी है। * बातचीत के बिना शांति संभव नहीं। * भारत आकर बहुत खुशी हुई। * भारतीय प्रधानमंत्री के साथ सकारात्मक बातचीत हुई। * भारत के साथ सभी मुद्दों पर बातचीत करने को तैयार। * शांति के लिए मिलकर काम करेंगे। * पुराने दौर में जो बातचीत छूट गई थी, उसे अब आगे बढ़ाया जाएगा। * शांति और समृद्धि के लिए मिलकर काम करना होगा।
TV
* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह से उनके निवास पर जाकर मुलाकात की। उन्होंने मनमोहन को गुलदस्ता भेंट किया और कुछ समय उनके साथ रहे।
* नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान का न्योता स्वीकारा, लेकिन वे कब पाक जाएंगे फिलहाल इसकी तारीख तय नहीं। * भारत की विदेश सचिव सुजाता सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सार्क देशों के प्रमुखों से बातचीत की। सभी नेताओं से बातचीत सकारात्मक रही। * पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से बातचीत के दौरान मुंबई हमले का मुद्दा उठाया गया। मुंबई हमले से जुड़ी कार्रवाई में तेजी लाने का मुद्दा उठाया गया। साथ ही सचिव स्तरीय बातचीत आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई। * मालदीव से बेहतर रिश्तों पर बात हुई। * अफगानिस्तान के साथ सहयोग बढ़ाने पर बातचीत हुई। अफगान राष्ट्रपति ने संबंधों को मजबूत बताया। हेरात में मदद के लिए शुक्रिया कहा। * भारत ने भूटान को सहयोग देने का वादा किया। * मॉरीशस से भी आर्थिक सहयोग पर बातचीत हुई। * मोदी ने नेपाल के पीएम से भी कई मुद्दों पर बातचीत की। पीएम ने नेपाल जाने की इच्छा भी जताई। * श्रीलंका के राष्ट्रपति राजपक्षे से से तमिलों के मुद्दे पर बातचीत हुई।
PTI
* जून में संसद का विशेष सत्र, जुलाई में बजट। * प्रधानमंत्री शाम 4 बजे करेंगे मनमोहनसिंह से मुलाकात। * कुछ ही देर में मीडिया को संबोधित करेंगे नवाज शरीफ, मोदी से मुलाकात का ब्यौरा देंगे। उन्होंने मोदी समेत सभी सार्क देशों के प्रमुखों से मुलाकात की। * मोदी हैदराबाद हाउस से बाहर निकले। * पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिले पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ। * मोदी-नवाज की मुलाकात खत्म, 50 मिनट तक हुई बात। * भारत ने 26/11 का मुद्दा उठाया। सीज फायर उल्लंघन पर भी हुई बात। * विश्वास बढ़ाने पर हुई बात, भारत ने उठाया आतंकवाद, एमएफएन मुद्दा। * नवाज शरीफ दोपहर ढाई बजे होटल ताज मानसिंह में मीडिया से बात करेंगे। * मुलाकात के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी मोदी के साथ। * बंद कमरे में भारत-पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों की बातचीत शुरू। * मोदी ने किया नवाज शरीफ का स्वागत। * हैदराबाद हाउस में मोदी की पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात। * प्रधानमंत्री कार्यालय एवं कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह के अनुसार सरकार जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 पर चर्चा के लिए तैयार है। * ईंधन और गैस कीमत वृद्धि मामलों से निपटने में गरीबोन्मुख रवैया अपनाने का संकेत देते हुए नए पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि एक आर्थिक महाशक्ति बनने के लिए देश के सामने उर्जा आत्मनिर्भरता एक पूर्व शर्त है। * गोपीनाथ मुंडे ने ग्रामीण विकास मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला। * रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने आज नए वित्त मंत्री जेटली से मुलाकात की और उनके साथ मौजूदा आर्थिक स्थिति एवं मुद्रास्फीति से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। * प्रकाश जावडेकर ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का कार्यभार संभाला। * हैदराबाद हाउस पहुंचे शरीफ, मोदी से होगी मुलाकात। * नवाज शरीफ हैदराबाद हाउस के लिए रवाना। * कुछ ही देर में पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मिलेंगे मोदी। * मोदी ने हैदराबाद हाउस में श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे से भी मुलाकात की। * प्रधानमंत्री मोदी ने गोरखधाम एक्सप्रेस दुर्घटना में मरे लोगों के परिजन को दो-दो लाख रपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। * मोदी ने आज जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धासुमन अर्पित किए। * मालदीव के राष्ट्रपति मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन अब्दुल गयूम से की मोदी ने मुलाकात। * वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी संभाला काम
* मोदी की वेबसाइट पर संदेश- रेड टेप नहीं, रेड कार्पेट। * मोदी ने कहा, अब काम का वक्त। * प्रधानमंत्री मोदी ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। * आधे घंटे से ज्यादा समय तक चली बैठक में मोदी और करजई ने युद्ध प्रभावित अफगानिस्तान से नाटो सेनाओं की निकासी के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। * बातचीत में मोदी के साथ विदेश मामलों की मंत्री सुषमा स्वराज और विदेश सचिव सुजाता सिंह के अलावा कई लोग मौजूद थे। * मोदी के मंत्रियों के विभागों का औपचारिक ऐलान। * हैदराबाद हाउस पहुंचे मोदी, सुषमा स्वराज भी मिलने पहुंचीं। * हैदराबाद हाउस के लिए निकले मोदी। * पीएमओं में दस मिनट रुके मोदी, ली अधिकारियों की बैठक। * प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फाइल पर दस्तखत कर कामकाज संभाला। * पीएमओ में मोदी ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर चढ़ाए फूल। * प्रधानमंत्री दफ्तर पहुंचे मोदी, पीएमओ के अधिकारियों ने किया स्वागत। कुछ ही देर में संभालेंगे कार्यभार। * मोदी गुजरात भवन से प्रधानमंत्री दफ्तर के लिए निकले। पीएम के आधिकारिक काफिले में निकले मोदी। * शाम साढ़े छह बजे होगी कैबिनेट की पहली बैठक। * हैदराबाद हाउस में दोपहर 12.10 पर पाक प्रधानमंत्री से मिलेंगे मोदी। * मोदी आज सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई से मुलाकात करेंगे। * प्रधानमंत्री मोदी आज सभी सार्क देशों के प्रमुखों से मिलेंगे। * सभी मंत्रियों के कामकाज का बंटवारा आज। * मोदी सुबह साढ़े आठ बजे कार्यभार संभालेंगे।