सैन्य विमान समझकर गिराया मलेशियाई विमान

शनिवार, 19 जुलाई 2014 (19:07 IST)
नई दिल्ली। यूक्रेन ने कहा कि मलेशियाई एयरलाइंस के विमान एमएच-17 को रूस समर्थक विद्रोहियों ने यूक्रेन का सैन्य विमान मानकर मिसाइल से निशाना बनाया था, लेकिन उसके यात्री विमान होने का पता चलते ही वे पल्ला झाड़कर उस पर आरोप लगा रहे हैं।

PTI


भारत में यूक्रेन के दूतावास के प्रवक्ता रोमन पीरिह ने एक टीवी चैनल से कहा कि 10 हजार मीटर से अधिक ऊंचाई पर उड़ने वाले विमान को मार गिराने वाली शस्त्र प्रणाली यूक्रेन के सैन्यबल के पास नहीं है इसलिए यूक्रेन द्वारा इनके इस्तेमाल का प्रश्न ही नहीं उठता।

उन्होंने कहा कि यह हमला या तो रूस की धरती से हुआ है अथवा रूस समर्थक विद्रोहियों ने किया है।

पीरिह ने कहा कि गुरुवार को जैसे ही एमएच-17 गिरा, विद्रोहियों के नेता और विद्रोही बढ़-चढ़कर शेखी बघारने लगे थे। लेकिन जैसी ही यह साफ हुआ कि हमलों का शिकार विमान यूक्रेन का सैन्य विमान न होकर एक यात्री विमान है तो उन्होंने अपना रुख बदल लिया और यूक्रेन पर तोहमत मढ़ने लगे।

प्रवक्ता ने कहा कि पूर्वी यूक्रेन में मिसाइल का निशाना बनने वाला यह तीसरा विमान था। हाल के दिनों में रूसी सीमा से तथा उनके कुछ समूह यूक्रेन की सीमा में आकर हमले करते रहे हैं तथा 4 दिन के भीतर 2 अन्य विमान भी हमले का शिकार हुए हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें