अंबानी परिवार को कुछ धमकी भरी चिट्ठियां भी मिली थीं। इसके बाद परिवार की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया था। जुलाई में सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका पर दिए अहम फैसले में मुकेश अंबानी को दी जा रही सुरक्षा को जारी रखने का फैसला दिया था।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी व्यक्ति ने गिरगांव इलाके में स्थित रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में सुबह करीब साढ़े 10 बजे एक लैंडलाइन नंबर पर 8 बार फोन किया। फोन पर धमकी दिए जाने की सूचना मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।