CM योगी आदित्यनाथ को मिली जान से मारने की धमकी, whatsapp पर मैसेज- बम से उड़ा देंगे
सोमवार, 8 अगस्त 2022 (19:52 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। खबरों के मुताबिक सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री को को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
खबरों के मुताबिक उत्तरप्रदेश की जांच एजेंसियों समेत यूपी पुलिस धमकी देने वाले आरोपी की तलाश कर रही है। खबरों के अनुसार धमकी पुलिस कंट्रोल रूम के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी गई हैं। इस मामले में 2 अगस्त को मुकदमा दर्ज हुआ है।
मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं।