एक पुलिस अधिकारी ने बताया, कार से बरामद एक पत्र अंबानी, उनकी पत्नी और उनके परिवार को संबोधित है। यह पत्र हिंदी भाषा में है, लेकिन इसे रोमन लिपि में लिखा गया है। पत्र में कहा गया है, यह एक झलक भर है, लेकिन अगली बार सामान (विस्फोटक) पूरी तरह से तैयार रहेगा।
यह पत्र चालक की सीट के ठीक आगे नीले रंग के थैले में रखा हुआ था, जबकि जिलेटिन की छड़ें एक पैकेट में रखी हुई थीं, जिस पर उसके निर्माता का नाम था। कार से 'मुंबई इंडियंस' छपा हुआ एक थैला भी मिला।