गृह मंत्रालय का ताजा रुख पहले के रुख से पूरी तरह से विपरीत है, जो राजनाथ सिंह के दो पूर्ववर्ती सुशील कुमार शिंदे और पी. चिदंबरम के समय व्यक्त किए गए थे। पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के समय गृह मंत्रालय ने भारतीय विशिष्ट पहचान संख्या (यूआईडीएआई) के आंकड़ों की विश्वसनीयता पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा था कि पहचान की विशिष्टता किसी की पहचान की प्रामाणिकता या दूसरे आधार संख्या की प्रामाणिकता सुनिश्चित करने के लिए जरूरी शर्त नहीं है।