नई दिल्ली। सरकार ने गुरुवार को कहा कि 'गुरुजन पोर्टल' के लिए उच्चतर शिक्षण संस्थाओं के शिक्षकों के ब्यौरे एकत्र किए हैं, जिनमें 85708 आधार नंबर या तो नकली हैं या अवैध। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राज्यसभा को आज यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने पहली बार 'गुरुजन पोर्टल' के लिए हाल ही में संपन्न अखिल भारतीय उच्चतर शिक्षा सर्वेक्षण (एआईएसएचई) से उच्चतर शिक्षण संस्थाओं के शिक्षकों के ब्यौरे एकत्र किए हैं। जावड़ेकर ने बताया कि एआईएसएचई 2016-17 में आधार नंबर के साथ कुल 12.68 लाख शिक्षकों के संबंध में डाटा एकत्र किए गया है।
एक प्रश्न के लिखित उत्तर में उन्होंने बताया कि 'गुरुजन पोर्टल' के अनुसार, 85708 आधार नंबर या तो जाली पाए गए या अवैध पाए गए हैं। मानव संसाधन विकास मंत्री ने बताया कि इन सभी मामलों की जांच कराई जाएगी। (भाषा)