आसान! आधार खो गया है तो यह करें...

गुरुवार, 29 जून 2017 (14:36 IST)
आज के दौर में किसी भी व्यक्ति के लिए यदि सबसे जरूरी कोई चीज है तो वह है आधार कार्ड। चाहे गैस कनेक्शन का मामला हो या फिर बैंक खाता खोलना हो, हर जगह आधार जरूरी है। 
 
ऐसे में यदि आधार कार्ड खो जाए तो मुश्किल होना स्वाभाविक है। हालांकि इसके लिए चिंता की कोई बात नहीं है। इसे फिर से हासिल करने के लिए प्रक्रिया बहुत ही आसान है। 
 
फिर से आधार कार्ड हासिल करने के लिए आपको निकट के आधार केन्द्र पर जाना होगा और अंगुलियों की छाप और विवरण देने के बाद आपको पुन: आधारकार्ड मिल मिल जाएगा। हां, 1947 पर कॉल करके आप अपने निकटतम आधार केन्द्र की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें