AAI ने हवाई अड्डों पर बीते 5 साल में खर्च किए 17,784 करोड़, होलोंगी में 2 ग्रीनफील्ड Airport बनेंगे

बुधवार, 28 जुलाई 2021 (15:53 IST)
मुख्य बिंदु
नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को बताया कि भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) ने बीते 5 साल के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में हवाई अड्डों के निर्माण पर या उनकी साज-सज्जा पर करीब 17,784 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।

ALSO READ: गुजरात कैडर के IPS अधिकारी राकेश अस्थाना ने दिल्ली पुलिस आयुक्त का कार्यभार संभाला
 
नागर विमानन राज्यमंत्री वीके सिंह ने एक प्रश्न के उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले 3 साल के दौरान केंद्र सरकार ने उत्तरप्रदेश के जेवर में और अरुणाचल प्रदेश के होलोंगी में 2 ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों के लिए सैद्धांतिक अनुमति प्रदान की है।
 
उन्होंने बताया कि बीते 5 साल में 2016-17 से 2020-21 के दौरान भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण ने बीते 5 साल के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में हवाई अड्डों के निर्माण पर या उनकी साज-सज्जा पर करीब 17,784 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी