आलम यह है कि सड़क पर जहां तक नजर जाएगी, वहां तक सिर्फ गाड़ियां ही गाड़ियां दिखाई देंगी, कोई गुजरात से, मध्यप्रदेश, कर्नाटक से गुजरात से, राजस्थान से कोई दिल्ली से तो कोई कानपुर से प्रयागराज आ रहा है उसे 8-10 घंटे जाम से जूझते हुए हो गए हैं। यदि जाम ट्रैफिक खुल भी रहा है तो चार पहिया वाहनों की तादाद इतनी ज़्यादा ही की गाड़ियां चल नहीं रही बल्कि 1-1 एक इंच रेंग रही है।