LIVE: वैष्णो देवी यात्रा फिर शुरू, हेलीकॉप्टर सेवा के लिए टिकट बुकिंग भी चालू

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 18 सितम्बर 2025 (13:14 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi : मौसम में सुधार के साथ आज सुबह वैष्णोदेवी यात्रा फिर से शुरू हो गई। माता वैष्णोदेवी मंदिर के मुख्य आधार शिविर कटरा में उमड़े श्रद्धालुओं ने कहा कि वे यात्रा फिर से शुरू होने से खुश हैं। हेलीकॉप्टर सेवा का उपयोग करने के इच्छुक तीर्थयात्रियों को टिकट बुक करने के लिए कहा गया है। पल पल की जानकारी...


01:10 PM, 18th Sep
माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर की तीर्थयात्रा के लिए पंजीकरण गुरुवार सुबह फिर से शुरू हो गया। खराब मौसम के कारण कुछ समय तक स्थगित रही तीर्थयात्रा को प्राधिकारियों ने फिर से शुरू करने का फैसला किया है। जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित मंदिर के लिए तीर्थयात्रा भूस्खलन और भारी बारिश के कारण 22 दिन तक स्थगित रही थी और इसे बुधवार को बहाल किया गया था।

11:25 AM, 18th Sep
-राहुल गांधी ने कहा कि CEC ज्ञानेश कुमार वोट चोरों के रक्षक हैं।
-मैं जो भी कह रहा हूं, मेरे पास इसके सबूत हैं।
-प्रोसेस को हाइजैक पर वोट डिलिट किए गए। जो भी ये काम कर रहा है चुनाव आयोग उसे बचा रहा है।
-चुनाव आयोग को 18 चिट्ठी लिखी एक का भी जवाब नहीं मिला। चुनाव आयोग ने कर्नाटक सीआईडी को भी जानकारी नहीं दी।
 

11:03 AM, 18th Sep
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा... 
-मैं अपने संविधान की रक्षा करूंगा। मुझे अपने देश के संविधान से प्यार हैं।
-टारगेट कर कांग्रेस के वोटर्स को निशाना बनाया गया। वोटिंग लिस्ट से उनके नाम हटाए गए।
-चुनाव आयोग वोटर्स को नुकसान पहुंचा रहा है।
-ओबीसी, अल्पसंख्‍यकों के नाम हटाए जा रहे हैं।
-कर्नाटक के आलंद में 6000 से ज्यादा वोट काने गए।

10:29 AM, 18th Sep
राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले कांग्रेस की पोस्ट, कुर्सी की पेटी बांध लिजिए। 

08:44 AM, 18th Sep
उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से तबाही। मलबा आने से कई घर तबाह हो गए हैं। प्रशासन में राहत और बचाव दल को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया है। अभी तक 6 घर तबाह हो गए हैं। वहीं 7 लोगों के लापता होने की खबर है। मौसम विभाग ने आज देहरादून, ऋषिकेश, पोढ़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी, हरिद्वार समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

07:46 AM, 18th Sep
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे, जिसमें वे कथित 'वोट चोरी' से जुड़े नए खुलासे कर सकते हैं। 
<

A special press conference by LoP Shri @RahulGandhi is scheduled for today at 10 AM at Indira Bhawan in New Delhi.

Stay tuned to our social media handles for live updates.

https://t.co/NGgQ2sGraH

https://t.co/17P1scygNJ

https://t.co/4uLWRC44PR pic.twitter.com/CpZkBPqDh1

— Congress (@INCIndia) September 18, 2025 >
राहुल गांधी ने बीते एक सितंबर को पटना में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन के मौके पर ‘वोट चोरी’ से जुड़े अपने पहले के खुलासे का हवाला देते हुए दावा किया था कि ‘एटम बम’ के बाद अब ‘हाइड्रोजन बम’ आने वाला है, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपना ‘‘मुंह नहीं दिखा पाएंगे।’ ALSO READ: राहुल गांधी आज फोड़ेंगे ‘हाइड्रोजन बम, करेंगे स्पेशल प्रेस कॉन्फ्रेंस

07:44 AM, 18th Sep
-अमेरिकी फेड रिजर्व ने ब्याज दरों में 25 बेसिस पाइंट की कटौती की। इस कटौती के बाद ब्याज दरें घटकर 4 फीसदी से 4.25 फीसदी हो गई हैं। पहले ये दरें 4.25 से 4.50 फीसदी थीं।
-फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा, हाल के महीनों में नई भर्तियां लगभग थम गई हैं और बेरोजगारी दर में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। अमेरिका में ब्याज दर घटने से दुनियाभर में सोने के दाम बढ़ सकते हैं। ब्याज दर घटने से होम लोन, कार लोन और बिज़नेस लोन सस्ते हो जाएंगे। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख