LIVE : संसद की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025 (15:00 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi: संसद में शुक्रवार को विपक्ष ने वक्फ बिल पर भारी हंगामा किया। कांग्रेस बिल को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी। संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित। पल पल की जानकारी...


02:59 PM, 4th Apr
-लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित करते हुए कहा कि बजट सत्र के दौरान वक्फ (संशोधन) विधेयक सहित कुल 16 विधेयक पारित किए गए। 
-राज्यसभा की कार्यवाही शुक्रवार को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई। इसके साथ ही, 31 जनवरी को शुरू हुआ बजट सत्र संपन्न हो गया।


12:10 PM, 4th Apr
विभिन्न मुद्दों पर सत्ता पक्ष और विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण शुक्रवार को राज्यसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर एक बजे तक के लिए स्थगित।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस से बैंकॉक में मुलाकात की।

11:38 AM, 4th Apr
पश्चिम बंगाल के मुद्दे पर शुक्रवार को राज्यसभा में सत्ता पक्ष और विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण उच्च सदन की बैठक शुरू होने के करीब 25 मिनट बाद दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित।

11:23 AM, 4th Apr
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के यूपीआई को बिम्सटेक देशों की भुगतान प्रणालियों से जोड़ने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय समूह की भुगतान प्रणालियों के साथ यूपीआई को जोड़ने से व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बिम्सटेक चैंबर ऑफ कॉमर्स की स्थापना करने और हर साल ‘बिम्सटेक व्यापार शिखर सम्मेलन’ आयोजित करने का प्रस्ताव रखा।

11:13 AM, 4th Apr
-वक्फ बिल पास होने पर लोकसभा में बवाल, भारी हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित। 
-कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बोले, मनमानी से वक्फ संशोधन बिल सदन में लाया गया। इस बिल में कई खामियां। जिसकी लाठी उसकी भैंस ठीक नहीं। कांग्रेस कोर्ट में देगी बिल को चुनौती। 

08:24 AM, 4th Apr
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लिजेंडरी एक्टर और फिल्म निर्माता मनोज कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया।प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, दिग्गज अभिनेता एवं फिल्म निर्माता मनोज कुमार जी के निधन से बहुत दुखी हूं। वह भारतीय सिनेमा के आदर्श थे जिन्हें देशभक्ति की उनकी भावना के लिए विशेष रूप से याद किया जाता था और यह उनकी फिल्मों में भी झलकता था।
फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने कहा कि सुबह 3:30 बजे उनका देहांत हो गया है। हम सब बहुत दुख में हैं। आज फिल्म जगत को बहुत नुकसान हुआ है। आज उनकी फिल्में नए लोगों के लिए प्रेरणा हैं। उनका अंतिम संस्कार कल 12 बजे किया जाएगा। आज उनका पार्थिव शरीर अस्पताल में ही रखा जाएगा।


07:32 AM, 4th Apr
मशहूर फिल्म अभिनेता मनोज कुमार ने 87 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। देशभक्ति फिल्मों के लिए मशहूर मनोज कुमार को भारत कुमार के नाम से भी जाना जाता था। मनोज कुमार ने उपकार, क्रांति, पूरब और पश्चिम, रोटी, कपड़ा और मकान जैसी फिल्मों में काम किया था। 

07:31 AM, 4th Apr
लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पास हुआ वक्फ संशोधन बिल। राष्‍ट्रप‍ति की मंजूरी के बाद बनेगा कानून। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी