LIVE: 50000 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 6 जुलाई 2025 (10:32 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi : भारी बारिश के बीच रविवार तड़के 7,200 से अधिक श्रद्धालुओं का नया जत्था यहां आधार शिविर से अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए रवाना हुआ। अब तक 50,000 से अधिक श्रद्धालु अमरनाथ गुफा मंदिर के दर्शन कर चुके हैं। पल पल की जानकारी...


12:49 PM, 6th Jul
-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील में हैं। इस बीच, कांग्रेस ने रविवार को ब्रिक्स के गठन से पहले की घटनाओं और 2012 में भारत में आयोजित -शिखर सम्मेलन को याद किया जिसमें तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने ब्रिक्स विकास बैंक की स्थापना का प्रस्ताव रखा था।
गुजरात से आम आदमी पार्टी के विधायक चैतर वसावा को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया।


10:31 AM, 6th Jul
दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर के दर्शन के लिए भारी बारिश के बीच रविवार तड़के 7,200 से अधिक श्रद्धालुओं का नया जत्था यहां आधार शिविर से रवाना हुआ। तीन जुलाई से शुरू हुई 38 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा में अब तक 50,000 से अधिक श्रद्धालु अमरनाथ गुफा मंदिर के दर्शन कर चुके हैं।

08:12 AM, 6th Jul
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनका प्रशासन 10 से 12 देशों को पत्र भेजकर जवाबी शुल्क (रेसिप्रोकल टैरिफ) की दरों का विवरण साझा कर रहा है। पूरी प्रक्रिया 9 जुलाई तक पूरी हो सकती है। ट्रंप ने यह टिप्पणी ऐसे समय में दी है जब भारत में इस बात को लेकर संशय बढ़ रहा है कि क्या नई दिल्ली और वाशिंगटन, ट्रंप द्वारा तय की गई शुल्क की समयसीमा खत्म होने से पहले बहुप्रतीक्षित व्यापार समझौते को अंतिम रूप दे पाएंगे।

07:54 AM, 6th Jul
टेस्ला के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने अपनी नई 'अमेरिकन पार्टी' बनाने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि ये पार्टी लोगों को खोई हुई आजादी वापस दिलाएगी।

07:39 AM, 6th Jul
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिवसीय दौरे पर ब्राजील पहुंचे। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री शिखर सम्मेलन के दौरान कई द्विपक्षीय बैठकें भी कर सकते हैं। ब्राजील की राजकीय यात्रा के लिए प्रधानमंत्री ब्रासीलिया जाएंगे, जहां वे राष्ट्रपति लूला के साथ व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, प्रौद्योगिकी, कृषि, स्वास्थ्य और लोगों के बीच आपसी संबंधों सहित आपसी हितों के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को व्यापक बनाने पर द्विपक्षीय चर्चा करेंगे।
-भारतीय प्रवासी समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर आधारित एक विशेष सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी