आयोग ने बताया कि लगभग 94 प्रतिशत मतदाताओं को गणना फॉर्म वितरित किए जा चुके हैं, जिन्हें कर पुनरीक्षण के लिए अधिकारियों के पास जमा कराया जाना है। आज (शनिवार) शाम छह बजे तक 1,04,16, 545 गणना फॉर्म प्राप्त हुए हैं, जो 24 जून, 2025 तक बिहार में कुल 7,89,69,844 (लगभग 7.90 करोड़) मतदाताओं की संख्या का 13.19 प्रतिशत है।