LIVE: उधमपुर में दर्दनाक हादसा, 3 जवानों की मौत, 15 घायल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 7 अगस्त 2025 (12:15 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi : जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में एक वाहन के नाले में गिरने से उसमें सवार सीआरपीएफ के तीन जवानों की मौत हो गई। हादसे में 15 जवान घायल हो गए। पल पल की जानकारी...


02:23 PM, 7th Aug
-कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बड़ा बयान, महाराष्ट्र के नतीजों ने इस संदेह की पुष्टि कर दी कि विधानसभा चुनाव चुराया गया था।
-लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मशीन द्वारा पढ़ी जा सकने वाली मतदाता सूची न देने से हमें यकीन हो गया कि चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में चुनाव ‘चुराने’ के लिए भाजपा के साथ मिलीभगत की।
-कर्नाटक की महादेवपुरा विधानसभा सीट पर 6.5 लाख वोटों में से एक लाख से ज्यादा वोटों की ‘वोट चोरी’ हुई।

12:12 PM, 7th Aug
उत्तरकाशी के हर्षिल से बचाए गए 35 लोगों को भारतीय वायुसेना के चिनूक विमान से जॉली ग्रांट हवाई अड्डे पर उतारा गया।

11:55 AM, 7th Aug
जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में एक वाहन के नाले में गिरने से उसमें सवार सीआरपीएफ के तीन जवानों की मौत, 15 घायल

10:51 AM, 7th Aug
सुप्रीम कोर्ट ने कैशकांड में जस्टिस वर्मा की अपील खारिज की। कहा जांच कमेटी के गठन में कोई कानूनी कमी नहीं। जस्टिस वर्मा का आचरण विश्वास योग्य नहीं।

10:11 AM, 7th Aug
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसानों का हित भारत की सर्वोच्च प्राथमिकता है। भारत किसानों, मछुआरों और डेयरी क्षेत्र से जुड़े लोगों के हितों से कभी समझौता नहीं करेगा। मुझे किसानों के हितों की रक्षा की कीमत चुकानी पड़ेगी, मैं इसके लिए तैयार।

09:27 AM, 7th Aug
सीतापुर जिले में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या के मामले में वांछित एक-एक लाख रुपए के इनामी दो अभियुक्तों को गुरुवार सुबह विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

सीतापुर के महोली कोतवाली क्षेत्र के विकासनगर निवासी पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी (36) की इसी साल 8 मार्च को मोटरसाइकिल से सीतापुर जाते हुए रास्ते में लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर रेलवे ओवर ब्रिज हेमपुर के पास गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी।

08:11 AM, 7th Aug
उत्तर काशी के धराली में तीसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी। सेना, NDRF, ITBP, SDRF, उत्तराखंड पुलिस और स्थानीय प्रशासन बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चला रहे हैं। अब तक 5 की मौत, 50 लापता। 190 लोगों को सुरक्षित बचाया गया। 

07:38 AM, 7th Aug
-अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर कुल 50 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान किया। इसमें से 25 फीसदी टैरिफ आज से लागू हो गया। जबकि 25 फीसदी टैरिफ 27 अगस्त से लागू होगा। ट्रंप ने फिर दी भारत को धमकी। अभी तो 8 घंटे हुए हैं। देखें आगे क्या होता है?
-ट्रंप के इस फैसले पर भारत ने जताई कड़ी नाराजगी। टैरिफ के फैसले को बताया अनैतिक और अन्यायपूर्ण। कहा देशहित में सभी जरूरी कदम उठाएंगे।
-ट्रंप टैरिफ पर संसद में आज हंगामे के आसार। 

07:38 AM, 7th Aug
घाना में हेलीकॉप्टर क्रैश, रक्षा मंत्री, पर्यावरण मंत्री और राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार समेत 8 की मौत

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी