LIVE: गोपाल खेमका हत्याकांड का आरोपी विकास मुठभेड़ में ढेर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 8 जुलाई 2025 (08:47 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi : पुलिस ने पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के मामले में एक आरोपी विकास उर्फ राजा को एनकाउंटर में मार गिराया है। पल पल की जानकारी...


09:18 AM, 8th Jul
यूक्रेन को हथियार देगा अमेरिका : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति फिलहाल रोकने संबंधी आदेश जारी करने के कुछ ही दिन बाद कहा है कि अमेरिका कीव को और हथियार भेजेगा। यूक्रेन को और हथियार भेजने के सवाल पर ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा कि हमें ऐसा करना ही होगा। उन्हें अपनी रक्षा करने में सक्षम होना होगा। रूस ने हाल ही में यूक्रेन के असैन्य क्षेत्रों पर अपने हवाई हमलों को तेज कर दिया है।

08:40 AM, 8th Jul
गोपाल खेमका हत्याकांड का एक आरोपी विकास उर्फ राजा मुठभेड़ में ढेर। आरोपियों की धरपकड़ के बीच एसआईटी और एसटीएफ की टीम ने हत्याकांड से जुड़े एक आरोपी विकास के ठिकाने पर छापा मारा था। उसने पुलिस को देख उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उस पर फायरिंग की, जिसमें उसकी मौत हो गई।

07:45 AM, 8th Jul
-इजरा‍इल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया। पीएम नेतन्याहू ने कहा कि मैं आपको, श्रीमान राष्ट्रपति, नोबेल पुरस्कार समिति को भेजा गया पत्र प्रस्तुत करना चाहता हूं। इसमें आपको शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है, जिसके आप हकदार हैं और आपको यह मिलना चाहिए।

07:41 AM, 8th Jul
-ब्रासीलिया में शिव तांडव स्त्रोत से हुआ पीएम मोदी का स्वागत।
-ब्रासीलिया दौरे के दौरान वे ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। बातचीत में दोनों देश रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर ध्यान देंगे। इसमें व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, तकनीक, कृषि, स्वास्थ्य और दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी