दिल्लीवासियों को झटका, पानी महंगा हुआ

गुरुवार, 19 मार्च 2015 (19:17 IST)
नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के लोगों को गुरुवार को  तगड़ा झटका दिया। सरकार ने पानी की दरों में 10 प्रतिशत बढ़ोतरी का फैसला किया है। दिल्ली जल बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
गौरतलब है कि पिछले माह राज्य विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बिजली और पानी की दरों को आधा करने का वादा किया था। सरकार बनने के बाद एक माह में 20 हजार लीटर तक पानी खर्च करने वाले को कोई शुल्क नहीं देने का निर्णय हुआ था।
 
सरकार के इस फैसले से 20 हजार लीटर मासिक से अधिक खर्च करने वालों पर बोझ बढ़ेगा। बैठक में अवैध कनेक्शनों को नियमित करने का भी निर्णय लिया गया है। नए कनेक्शनों पर किसी प्रकार का विकास शुल्क नहीं लगेगा। इसके लिए सरकार नई नीति लाएगी और पानी का नया कनेक्शन 3500 रुपए में लगाया जाएगा।
 
जनता पर कुठाराघात : भाजपा ने दिल्ली में पानी की दरों में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी किए जाने की कड़ी निंदा करते हुए इसे राजधानी की जनता के साथ कुठाराघात करार दिया है। दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि लोगों को सस्ती बिजली-पानी का सब्जबाग दिखाकर सत्तारूढ़ हुए केजरीवाल राजधानी की जनता की भावनाओं से अब खिलवाड़ कर रहे हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें