मैं बहुत दुखी हूं : सदन की कार्यवाही स्थगित करने से पहले धनखड़ ने कहा, एक सीमा है... हम अपने आचरण में सुधार ला सकते हैं। राज्यसभा के सभापति के रूप में, मैं बहुत दुखी हूं।
सदन में प्रवेश करने से पहले गुप्ता ने कहा कि अब टमाटर खाने के लिए नहीं रहे, अब आभूषण बन चुके हैं। 250 रुपए किलो टमाटर का भाव हो गया है, 350 रुपए किलो अदरक का भाव हो गया है। डीजल और पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर पार कर गया है। डॉलर 85 रुपये पार कर गया है।
गुप्ता ने कहा कि पूरा मणिपुर जला दिया, पूरा हरियाणा जला दिया और महंगाई से पूरा देश झुलस रहा है। हम चाहते हैं कि महंगाई के मुद्दे पर सदन का ध्यान आकर्षित हो और सरकार महंगाई पर लगाम लगाए। (एजेंसी/वेबदुनिया)