Mumbai Stock Exchange: अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों के इंतजार में सेंसेक्स 158 अंक टूटा

बुधवार, 9 अगस्त 2023 (10:44 IST)
Mumbai Stock Exchange: वैश्विक बाजारों (global markets) में कमजोरी के रुख और विदेशी कोषों की सतत निकासी से बुधवार को स्थानीय शेयर बाजार गिरावट के रुख के साथ खुले। कारोबारियों को रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (US inflation data) की बैठक के नतीजों और अमेरिका के मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इंतजार है। मौद्रिक नीति समिति की बैठक के नतीजों की घोषणा गुरुवार को होगी।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 158.2 अंक गिरकर 65,688.30 पर आ गया। एनएसई निफ्टी 30.75 अंक के नुकसान से 19,540.10 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स के शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, एचसीएल टेक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, विप्रो, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंडसइंड बैंक नुकसान में थे।
 
दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स और टेक महिंद्रा के शेयर लाभ में थे। अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में थे, वहीं दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.22 प्रतिशत के नुकसान से 85.98 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी