इराक में 39 भारतीयों को बचाने के लिए क्या कर रहा है केंद्र...
रविवार, 23 जुलाई 2017 (07:36 IST)
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने केंद्र को तुरंत इस मामले पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए कि वह वर्ष 2014 में इराक के मोसुल शहर में इस्लामिक स्टेट द्वारा अपहृत किए गए पंजाब के 39 लोगों को मुक्त कराने के लिए क्या ठोस कदम उठा रहा है।
वरिष्ठ आप नेता आशुतोष ने कहा कि ताजा मीडिया रिपोर्टों में विदेश मंत्रालय के उन दावों की पोल खुल गई है कि ये निर्दोष कामगार मोसुल के समीप एक जेल में बंद हैं। इराक के मोसुल शहर को इस महीने आईएस के कब्जे से मुक्त कराया गया है।
आशुतोष ने कहा, 'अब वहां कोई इमारत नहीं है तो यह अत्यंत गंभीर मामला है। उनके परिवारों तथा देश को साफ तौर पर भ्रमित किया जा रहा है।'
उन्होंने कहा कि यह गंभीर चिंता का विषय है कि नरेंद्र मोदी सरकार इन गरीब कामगारों को मुक्त कराने में नाकाम रही है और यह मामला तीन वर्षों से चल रहा है।
आप नेता ने कहा, 'आम आदमी पार्टी इन निर्दोष कामगारों की तथ्यात्मक स्थिति के बारे में उच्च स्तर पर केंद्र सरकार से स्पष्ट बयान की मांग करती है।' (भाषा)