चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी ने बुधवार को कहा कि पंजाब में भगवंत मान सरकार को गिराने के प्रयास के चलते भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से आप विधायकों को 20-25 करोड़ रुपए का प्रस्ताव देने के आरोप के संबंध में पार्टी, राज्य पुलिस प्रमुख को साक्ष्यों के साथ एक शिकायत सौंपेगी।
चीमा ने यहां बुधवार को मीडिया से कहा कि वह और अन्य विधायक पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव को शिकायत सौंपेंगे, ताकि उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए जिन्होंने लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि हम शिकायत के तौर पर कॉल और संबंधित अन्य सभी साक्ष्य लेकर पर डीजीपी के पास जाएंगे और मामला दर्ज करने की मांग करेंगे।
चीमा के साथ पंजाब विधानसभा के उपाध्यक्ष जयकिशन रोरी, बुध राम, कुलवंत पंडोरी, मंजीत सिंह बिलासपुर, दिनेश चड्ढा, नरिंदर कौर भराज, रमन अरोड़ा, पुष्पिंदर सिंह हैप्पी, कुलजीत सिंह रंधावा और लाभ सिंह उगोके तथा अन्य विधायक मौजूद थे। चीमा ने कहा कि इनमें वे विधायक भी थे जिनसे भाजपा के लोगों ने संपर्क किया था।(भाषा)