रजनीकांत की राजनीतिक शुरुआत के इंतजार में लता

मंगलवार, 3 अक्टूबर 2017 (23:23 IST)
चेन्नई। तमिल फिल्मों के महानायक रजनीकांत की पत्नी लता ने आज कहा कि मशहूर अभिनेता राजनीतिक पारी को लेकर क्या फैसले लेते हैं, उनका परिवार इसे लेकर ‘उत्सुकता’से इंतजार कर रहा है लेकिन साथ ही कहा कि अगर रजनीकांत राजनीति में आए तो उनसे ‘हर तरह के अच्छे बदलावों की उम्मीद की जा सकती है।’ 
 
लता ने एक कार्यक्रम के इतर अपने पति के राजनीति में प्रवेश की संभावना को लेकर कोई सीधा जवाब नहीं दिया और कहा कि वह इस संबंध में संवाददाताओं के सवालों का जवाब देने के लिए उपयुक्त व्यक्ति नहीं हैं।
 
उन्होंने कहा कि यह सम्मान (आधिकारिक घोषणा करने का) उन्हें ही दिया जाना चाहिए। वे एक अकेले व्यक्ति के रूप में यह फैसला करेंगे और एक परिवार के रूप में हम इस बात का सम्मान करते हैं। हम साथ ही यह देखने को उत्सुकता हैं कि वे क्या कहना चाहते हैं। 
 
गौरतलब है कि हाल में एक कार्यक्रम में रजनीकांत ने राजनीतिक पारी शुरू करने का संकेत देते हुए कहा था कि मौजूदा व्यवस्था ‘सड़ चुकी’ है। उन्होंने साथ ही अपने प्रशंसकों से अपील की कि जरूरत पड़ने पर ‘युद्ध के लिए तैयार रहें।’इन टिप्पणियों को उनके राजनीतिक पारी शुरू करने के संकेत के रूप में देखा गया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी