खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट, भारत में घुसे आतंकी!

गुरुवार, 23 सितम्बर 2021 (19:19 IST)
नई दिल्ली। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई भारत में दहशत फैलाने के मंसूबे बनाने लगी है। वह त्योहारों पर भारत में आतंकी हमला करने की योजना बना रही है। भारतीय सेना भी अलर्ट पर है।
ALSO READ: भारत की महामिसाइल Agni-5 से डरे चीन और पाकिस्तान, 8वां परीक्षण अभी नहीं...
इसे लेकर भारतीय खूफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। खबरों के अनुसार भारतीय खुफिया विभाग को आशंका है कि आईएसआई आईईडी के जरिए देश में एक बड़ा आतंकवादी हमला करवाने की फिराक में है। खबरों के अनुसार आतंकी सेना के कैंप या बड़े सरकारी संस्थान को निशाना बना सकते हैं।
 
सेना की ओर से उरी सेक्टर में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। ये 5 आतंकी अफगानिस्तान से आए हुए बताए जा रहे हैं। जो कश्मीर के लोगों के बीच आसानी से घुल-मिल नहीं पाते हैं। 
 
ऐसे में सुरक्षाबलों ने उनकी तलाश में ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सभी संदिग्ध जगहों पर छापेमारी की जा रही है। इस अलर्ट के बाद सेना के कैंपों या बड़े सरकारी संस्थानों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी