Kuno National Park : कूनो नेशनल पार्क में शुरू किए चीता प्रोजेक्ट को तीसरा बड़ा झटका लगा है। दक्षिण अफ्रीका से लाई गई दक्षा नामक मादा चीता की मौत मंगलवार को हुई है। 2 माह में यह साउथ अफ्रीका से लाए गए तीसरे चीता की मौत हुई है। मीडिया खबरों के मुताबिक नेशनल पार्क में उसका झगड़ा किसी अन्य चीते से हो गया।
पीएम ने जन्मदिन पर की थी प्रोजेक्ट की शुरुआत : नामीबिया से 17 सितंबर को 8 चीतों को लाया गया था। इन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर बाड़े में रिलीज किया था। उसी दिन प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई थी। दक्षा नाम की माता चीता को नामीबिया से लाया गया था। इसका पूर्व में नाम फिंडा था। भारत के श्योपुर कूनो नेशनल पार्क में में शुरू किए गए चीता प्रोजेक्ट पर पूरे विश्व की निगाहें टिकी हुई हैं। इससे पहले चीता उदय और दूसरे का मादा चीता साशा की मौत हो गई थी। Edited By : Sudhir Sharma