स्वदेश में बनी यह मिसाइल सतह से सतह पर मार कर सकती है। बेहद एडवांस यह अग्नि-4 मिसाइल में लगे रोड मोबाइल लॉन्चर से एक्टिवेट होने के बाद कुछ ही मिनटों में लॉन्च होने में सक्षम है। 4 हजार किमी के दायरे में आसानी से मार करने वाली यह मिसाइल 20 मीटर ऊंची है और 17 टन वजनी है।