नई दिल्ली। एआईएमआईएम (AIMIM) नेता वारिस पठान ने शनिवार को अपने विवादित बयान के लिए माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि मेरे बयान को मीडिया ने गलत तरीके से पेश किया। मैं अपने बयान पर माफी मांगता हूं।
चौतरफा आलोचनाओं और दबाव के बीच पठान ने कहा कि मेरे खिलाफ भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है। मीडिया ने मेरे बयान को बयान गलत तरीके से पेश किया। पठान ने कहा कि मेरे कहने का मतलब था कि 15 करोड़ मुसलमान नाराज हैं।
क्या कहा था पठान ने : वारिस पठान का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। वायरल हुए वीडियो में उन्हें कहते सुना जा सकता है- 'हमें साथ चलना होगा। हमें आजादी लेनी होगी, जो चीजें मांगने से नहीं मिलतीं, वह छीनकर लेनी होती हैं, याद रखिए...(हम) 15 करोड़ हैं, लेकिन 100 करोड़ पर भारी हैं।