वायुसेना ने जारी की अग्निपथ योजना से जुड़ी डिटेल्स, अग्निवीरों को मिलेगी क्या-क्या सुविधाएं...

रविवार, 19 जून 2022 (10:26 IST)
नई दिल्ली। देश में सेना में भर्ती की नई योजना को लेकर जारी बवाल के बीच वायुसेना ने रविवार को अग्निपथ योजना से जुड़ी जानकारी शेयर की। इसमें बताया गया है कि अग्निवीरों को 4 साल की नौकरी के दौरान और उसके बाद क्या क्या सुविधाएं मिलेगी।
 
IAF की तरफ से जारी किए गए विवरण में सेवा से संबंधित सभी जानकारियां दी गई है। ‘अग्निपथ’ योजना के जरिये सेना में शामिल होने वाले ‘अग्निवीरों’ की योग्यता क्या होनी चाहिए? उनकी सैलरी क्या होगी? उन्हें छुट्टी कितनी मिलेगी और उनकी ट्रेनिंग कैसे होगी? आदि बातों को विस्तार से बताया गया है।
 

The Indian Air Force releases details on 'Agnipath' recruitment scheme

1/2 pic.twitter.com/YKFtJZ2OzP

— ANI (@ANI) June 19, 2022
वायुसेना में अग्निवीरों के लिए चयन प्रक्रिया 24 जून से शुरू हो रही है। योजना के तहत 17.5 से 21 साल के बीच का कोई भी भारतीय आवेदन कर सकता है। इसके लिए उसे सबसे पहले मेडिकल टेस्ट से गुजरना पड़ेगा।
 

'Agnipath' recruitment scheme details released by Indian Air Force

2/2 pic.twitter.com/8bIXlTp7sJ

— ANI (@ANI) June 19, 2022
पहले साल के लिए भर्ती की उम्र की उपरी सीमा 23 साल रखी गई है। ‘अग्निवीरों’ को साल में 30 छुट्टियां मिलेंगी, वहीं, डॉक्टर के परामर्श के हिसाब से मेडिकल लीव भी दी जाएगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी