Air India plane overshoots runway in Mumbai: कोच्चि से आ रहा एयर इंडिया का एक विमान सोमवार सुबह मुंबई हवाई अड्डे पर उतरते समय रनवे के बाहर निकल गया। विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि विमान सुरक्षित रूप से उतर गया तथा सभी यात्री एवं चालक दल के सदस्य विमान से उतर गए हैं। उल्लेखनीय है कि जून माह में एयर इंडिया विमान के हादसे के चलते करीब 270 लोगों की मौत हो गई थी।
उतरते समय हो रही थी बारिश : प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि 21 जुलाई 2025 को कोच्चि से मुंबई के लिए रवाना हुई उड़ान संख्या एआई-2744 के हवाई अड्डे पर उतरते समय भारी बारिश हुई, जिसके परिणामस्वरूप वह हवाई अड्डे पर उतरने के बाद रनवे के बाहर निकल गया। विमान सुरक्षित रूप से गेट तक पहुंच गया और सभी यात्री एवं चालक दल के सदस्य उससे उतर गए।
विमान हादसे में 270 लोगों की मौत : उल्लेखनीय है कि 12 जून को अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद एयर इंडिया फ्लाइट AI171 (बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर, पंजीकरण VT-ANB) मेघाणी नगर क्षेत्र में बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर गिर गया था। विमान अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से लंदन ला रहा था।
इस हादसे में विमान में सवार लगभग 240 से अधिक यात्री और चालक दल के सदस्य मारे गए थे। चूंकि विमान हॉस्टल के ऊपर गिरा था, इसलिए वहां मौजूद लोगों की भी मौत हुई थी। इस हासदे में करीब 270 लोगों की जान चली गई थी। चमत्कारिक रूप से केवल एक यात्री इस हादसे में जीवित बचा था। (एजेंसी/वेबदुनिया)