नई दिल्ली। एयर इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि वह अगले हफ्ते भारत से यूक्रेन के बीच 3 उड़ानें संचालित करेगी। विमानन कंपनी ने बताया कि ये उड़ानें 22, 24 और 26 फरवरी को यूक्रेन रवाना की जाएंगी। रूस ने नौसेना अभ्यास के लिए काला सागर में युद्धपोत भेजने के अलावा यूक्रेन से सटी सीमा पर लगभग 1 लाख सैनिक तैनात कर रखे हैं जिससे यूक्रेन पर रूस के आशंकित हमले को लेकर नाटो देशों की चिंताएं बढ़ गई हैं। हालांकि रूस यूक्रेन पर हमले की किसी भी योजना से लगातार इंकार करता आ रहा है।
टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने ट्विटर पर बताया कि वह भारत और यूक्रेन के बॉरिस्पिल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच 22, 24 और 26 फरवरी को 3 उड़ानें संचालित करेगी। कंपनी ने आगे लिखा कि 'एअर इंडिया के बुकिंग कार्यालयों, वेबसाइट, कॉल सेंटर और अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से बुकिंग शुरू कर दी गई है।'