वायुसेना की ओर से जारी बयान के मुताबिक एयर मार्शल प्रभाकरण राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, पुणे से स्नातक हैं और वे भारतीय वायुसेना में लड़ाकू पायलट के रूप में 22 दिसंबर 1983 को शामिल हुए थे। प्रभाकरण 'डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज', वेलिंगटन और 'नेशनल डिफेंस कॉलेज', नई दिल्ली के पूर्व छात्र हैं।
बयान में कहा गया कि एक अनुभवी मिग-21 पायलट और श्रेणी 'ए' योग्यता के उड़ान प्रशिक्षक, एयर मार्शल प्रभाकरण को लगभग 5,000 घंटे की उड़ान का अनुभव है। पश्चिमी वायु कमान का कार्यभार संभालने से पहले एयर मार्शल प्रभाकरण, वायुसेना अकादमी के कमांडेंट थे। बयान के मुताबिक एयर मार्शल प्रभाकरण ने एयर मार्शल अमित देव से पदभार ग्रहण किया, जो कि 39 वर्षों से अधिक की सेवा के बाद सोमवार को सेवानिवृत हुए हैं।(फोटो सौजन्य : ट्विटर)