नई दिल्ली। वायु प्रदूषण से दिल्ली-NCR का हाल बेहाल नजर आ रहा है। स्मॉग की वजह से लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने के लिए पराली जलाने पर नए दिशा-निर्देश जारी करने की मांग वाली एक जनहित याचिका को सुनवाई के लिए सहमत हो गया। मामले पर सुनवाई 10 नवंबर को होगी।