नई दिल्ली। दिल्ली-NCR में शुक्रवार को वायू गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 500 के स्तर को पार कर गया। हवा और जहरीली होने की वजह से यहां हेल्थ इमरजेंसी से हालात बन गए। ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के चौथे चरण को लागू कर दिया गया है। दिल्ली और आसपास के जिलों में बीएस-6 को छोड़कर अन्य डीजल वाहनों पर रोक लगाई गई है। नोएडा के स्कूलों में 8 नवंबर तक ऑनलाइन पढ़ाई होगी।
दिल्ली NCR क्षेत्र में बच्चों, बुजुर्गों और सांस, दिल व अन्य गंभीर बीमारियों के मरीजों को बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। ऐसे लोग अधिक से अधिक समय घर पर बिताएं।
पंजाब में खेतों में आग के 2666 मामले : पंजाब में पंजाब खेतों में आग लगाने के सामने आए कुल 2,666 मामलों में से, संगरूर में सबसे अधिक 452 मामले सामने आए, इसके बाद बठिंडा में 336, फिरोजपुर में 269, बरनाला में 254, मानसा में 205, मोगा में 180 और पटियाला में 168 मामले हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta (भाषा)