हवाई अड्डों पर पांच करोड़ की नकदी, सोना जब्त

गुरुवार, 17 नवंबर 2016 (08:42 IST)
नई दिल्ली। पिछले सप्ताह सरकार द्वारा पुराने 500 और 1,000 रुपए के नोटों को चलन से बाहर करने के कदम के बाद देश के कुछ प्रमुख हवाई अड्डों पर एजेंसियों ने पांच करोड़ रुपए से अधिक की नकदी और सोना जब्त किया है।
 
अधिकारियों ने कहा कि सीआईएसएफ द्वारा एक विशेष निगरानी व्यवस्था शुरू की गई है और दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और गुवाहाटी हवाईअड्डों पर 10 नवंबर से आयकर विभाग की हवाई खुफिया इकाइयों को सक्रिय किया गया है।
 
उन्होंने कहा, '10 नवंबर से अब तक कुल नकदी और सोना (करीब पांच करोड़ रुपए का) जब्त किया गया है। जहां ये नोट 500 और 1,000 रुपए के हैं, जब्त सोना करीब 15.62 किलोग्राम है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें