केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी साझा की। इस सूची में शामिल 5 नए हवाई अड्डों में मध्यप्रदेश का खजुराहो, छत्तीसगढ़ का रायपुर, असम का जोरहाट, नगालैंड का दीमापुर और मेघालय का शिलांग हवाई अड्डा शामिल है।
अधिकारी ने बताया कि इस व्यवस्था को लागू करने के लिए हवाई अड्डा परिसर में नए स्मार्ट कैमरे लगाए जाना, सुरक्षा सामग्रियों को फिर से प्रबंधित करना इत्यादि शामिल हैं। इन 5 हवाई अड्डों पर हाल ही में इन मानकों को पूरा किया गया है जिसके बाद यहां टैगमुक्त सुरक्षा जांच की शुरुआत की गई है। इसके अलावा यहां पर लगी एक्स-रे मशीनों की लंबाई बढ़ाई गई है ताकि हैंडबैगों की जांच आसानी से हो सके।