लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री सुश्री उमा भारती को पत्र लिखकर बुन्देलखण्ड क्षेत्र में जलाशयों से लोगों तक जल पहुंचाने के लिए 10 हजार पानी ढोने के टैंकर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार यादव ने अपने पत्र में कहा कि बुन्देलखण्ड में मौसम की मार, कम वर्षा और भू-गर्भ जल के गिरते स्तर की वजह से पानी का संकट उत्पन्न हुआ है लेकिन अभी भी इस क्षेत्र के जलाशयों में पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध है।
सुश्री भारती को लिखे पत्र में यादव ने यह भी उल्लेख किया कि रेलवे के पानी की ट्रेन की आवश्यकता तभी होती है, जब सम्पूर्ण क्षेत्र में पानी न हो और दूर से पानी लाना पड़ता हो। चूंकि बुन्देलखण्ड के जलाशयों में अभी पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध है, इसलिए पानी की ट्रेन से ज्यादा जरूरत टैंकरों की है। इसके दृष्टिगत प्रदेश सरकार द्वारा केन्द्र सरकार से 10 हजार पानी ढोने के टैंकरों की मांग की गई है।
मुख्यमंत्री ने बुन्देलखण्ड क्षेत्र के लोगों को जलापूर्ति के लिए केन्द्र सरकार द्वारा 10 हजार पानी ढोने के टैंकर उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल निर्देशित किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में पानी की ट्रेन की आवश्यकता होगी, तो प्रदेश सरकार समय रहते इसकी मांग करेगी। (वार्ता)