नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) से जूझ रही दुनिया अभी इससे पूरी तरह उबर भी नहीं पाई है, इस बीच दुनिया में एक और खतरनाक वायरस मंकीपॉक्स (Monkeypox) तेजी से पांव पसारने लगा है। मामलों में तेजी से बढ़ोतरी के बाद भारत सरकार भी सचेत हो गई है। सरकार ने शुक्रवार को सभी अंतराष्ट्रीय एंट्री प्वाइंट जैसे एयरपोर्ट, बंदरगाहों पर निगरानी शुरू कर दी है।
खबरों के अनुसार, ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (UKHSA) ने कहा कि इंग्लैंड में मंकीपॉक्स के 11 और मामले पाए गए हैं, जिसके बाद देश में इस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 20 तक पहुंच गई है।