कांग्रेस के विधायक शफी परम्बिल के वडकारा से लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद पलक्कड़ पर उपचुनाव हुआ है। चेलक्कारा विधानसभा उपचुनाव में माकपा ने पूर्व विधायक यू.आर. प्रदीप को उम्मीदवार बनाया जबकि कांग्रेस की पूर्व सांसद राम्या हरिदास और भाजपा के के. बालाकृष्णन भी मैदान में हैं। के. राधाकृष्णन के अलाथुर से लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद चेलक्कारा सीट पर उपचुनाव हुआ है।(भाषा)