अमर चित्र कथा से बच्चे सीखेंगे सफाई का पाठ

बुधवार, 31 अगस्त 2016 (19:13 IST)
नई दिल्ली। बच्चों में साफ-सफाई की भावना जगाने और उन्हें स्वच्छता का पाठ पढ़ाने के लिए लोकप्रिय कॉमिक श्रृंखला अमर चित्र कथा अपना एक विशेष संस्करण निकालेगी। 
 
शहरी विकास मंत्रालय ने अपने महत्वाकांक्षी कार्यक्रम 'स्वच्छ भारत मिशन' के तहत अमर चित्र कथा के साथ एक करार पर हस्ताक्षर किए हैं। अमर चित्र कथा बच्चों को साफ-सफाई की ओर प्रेरित करने के लिए 32 पृष्ठों का विशेष संस्करण निकालेगी। इस संस्करण में स्वच्छता और ठोस कचरा प्रबंधन पर विशेष जोर दिया जाएगा। 
 
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू की मौजूदगी में इस करार पर हस्ताक्षर किए गए। नायडू ने कहा कि युवा और छात्र किसी भी सामाजिक बदलाव के सबसे बड़े एजेंट हैं और अमर चित्र कथा एक नए तरीके से उन्हें साफ-सफाई का संदेश देगी। 
 
उन्होंने उम्मीद जताई कि यह संदेश बच्चों के मन पर अमिट छाप छोड़ेगा और वे स्कूलों, घरों, पास-पड़ोस तथा शहरों को साफ बनाएंगे। यह कदम 'स्वच्छ भारत मिशन' को जन आंदोलन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। 
 
अमर चित्र कथा के इस संस्करण में साफ शहरों, स्वच्छ मिशन से जुड़ी हस्तियों, ब्रांड एम्बेसेडरों और संगठनों के बारे में कहानियां प्रकाशित की जाएंगी। यह संस्करण अंग्रेजी में निकाला जाएगा और इसका हिन्दी में अनुवाद किया जाएगा। 
 
ये पुस्तकें सरकारी स्कूलों, केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों और स्कूली शिक्षा बोर्डों के माध्यम से देशभर में स्कूली बच्चों और युवाओं को बांटी जाएंगी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें