अमरनाथ यात्रा : जम्मू, बालटाल और पहलगाम में फंसे हजारों श्रद्धालु

रविवार, 10 जुलाई 2016 (12:03 IST)
श्रीनगर। हिजबुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर बुरहान वानी के मुठभेड़ में मारे जाने के खिलाफ आयोजित विरोध प्रदर्शन के हिंसक मोड़ लेने की वजह से पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन करने के बाद लौटे श्रद्धालुओं को रविवार को लगातार दूसरे दिन जम्मू, बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों में रोककर रखा गया है।
 
अलगाववादी संगठनों ने शनिवार को प्रदर्शन के दौरान सुरक्षाबलों की फायरिंग में लोगों के मारे जाने की घटना के विरोध में 2 दिन के बंद का आह्वान किया है। पिछले 3 दिनों में जिन भी श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं, उन्हें सुरक्षा कारणों से आधार शिविरों में रोककर रखा गया है और वापस जाने की अनुमति नहीं दी गई है। 
 
जम्मू में भगवतीनगर आधार शिविर से श्रद्धालुओं को आगे अमरनाथ यात्रा के लिए नहीं जाने दिया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसएम सहाय ने बताया कि मौजूदा स्थिति के कारण यात्रा में रुकावट आई है। सुरक्षा स्थिति में सुधार आते ही जम्मू से यात्रा शुरू हो जाएगी। 
 
हालांकि नूनवान और पहलगाम से श्रद्धालुओं को अमरनाथ गुफा की ओर जाने दिया जा रहा है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें