बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए 5500 श्रद्धालु रवाना

सोमवार, 18 जुलाई 2016 (17:37 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बालटाल और पहलगाम आधार शिविर से लगभग 5,500 श्रद्धालुओं का नया जत्था सोमवार को पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए रवाना हो गया। गत 2 जुलाई से शुरू इस 48 दिन की यात्रा के दौरान अब तक 1 लाख 74 हजार श्रद्धालुओं ने पवित्र हिम शिवलिंग के दर्शन किए हैं। 
एक यात्रा अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह लगभग 2,000 लोगों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए। उन्होंने बताया कि बादल छाए रहने के बावजूद बालटाल शिविर से लगभग 4,000 श्रद्धालु अमरनाथ गुफा की ओर रवाना हुए। इन सभी के सोमवार अपराह्न तक पहुंचने का अनुमान है।
 
उन्होंने बताया कि यात्रा के परंपरागत मार्ग पहलगाम आधार शिविर से लगभग 2,000 श्रद्धालुओं ने सोमवार को वाहनों के आखिरी पड़ाव चंदनवाड़ी के लिए अपनी यात्रा शुरू की है। चंदनवाड़ी में रात्रि विश्राम के बाद श्रद्धालु मंगलवार सुबह अपनी पैदल यात्रा शुरू करेंगे। इस मार्ग पर जगह-जगह रात्रि विश्राम कर रहे श्रद्धालुओं ने भी सोमवार सुबह आगे की यात्रा शुरू कर दी। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें