इजराइल ने हिज्बुल्लाह के मुख्यालय पर बरसाए 1-1 टन के 80 से ज्यादा बम, सुरक्षित स्थान पर भेजे गए खामनेई

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 28 सितम्बर 2024 (17:25 IST)
war between Israel and Lebanon hijbullah : इजराइल ने शनिवार को दावा किया कि बेरूत पर इजराइली हवाई हमले में हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह को मारा गया है। इजराइली मीडिया का कहना है कि हिज्बुल्लाह के मुख्यालय पर 80 से ज्यादा बम गिराए गए। हर बम पर औसतन एक टन विस्फोटक था। बंकरों को भेदने वाले बमों का भी इस्तेमाल किया गया। 
इसी भीषण हमले में नसरल्लाह की मौत हुई है। एक इजराइली अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इजराइल को पुष्टि की कि हमलों में हिज़्बुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह को निशाना बनाया गया था। अभी तक लगभग 700 लोगों के मारे जाने और हजारों अन्य लोगों के घायल होने की ख़बरें हैं। हजारों लोग लोग सुरक्षा की तलाश में सीरिया की तरफ भी भाग रहे हैं। 
ALSO READ: इजराइली हमले में हिज्बुल्लाह मुखिया नसरल्लाह ढेर, कई अन्य कमांडर भी मारे गए
सुरक्षित स्थान पर भेजे गए खामेनेई 
नसरल्लाह की इजराइली हमले में मौत के बाद, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को एक विशेष सुरक्षित जगह पर भेजा गया।  सूत्रों के मुताबिक लेबनान के बेरूत में टारगेटेड हमलों में हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह की मौत की इजराइली सेना की घोषणा के कुछ ही समय बाद रिपोर्टों में दावा किया गया कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ देश के अंदर सुरक्षित जगह पर भेज दिया गया है।
सूत्रों ने दावा किया कि ईरान अगली कार्ययोजना तय करने के लिए लेबनान के हिजबुल्लाह और अन्य क्षेत्रीय सहयोगियों के साथ लगातार संपर्क में है। इनपुट एजेंसियां

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी