अमरनाथ यात्रा जारी, 1,34,771 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

सोमवार, 10 जुलाई 2017 (17:25 IST)
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर की पवित्र अमरनाथ गुफा में हिम शिवलिंग के दर्शन के लिए पारंपरिक पहलगाम और बालताल आधार शिविरों के रास्ते से यात्रा सुचारु ढंग से चल रही  है। इसके अलावा 40 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा में 29 जून से अब तक 1,34,771 श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं।  
 
इसी बीच पवित्र अमरनाथ गुफा की वार्षिक यात्रा से जुड़ा पारंपरिक अनुष्ठान शुरू हो गया है। भगवान शिव के पवित्र गदा 'छड़ी मुबारक' को रविवार को पहलगाम के लिए रवाना किया गया था जिसके बाद 'छड़ी मुबारक' देशनामी अखाड़ा पहुंच चुकी है। व्यास पूर्णिमा के अवसर पर पवित्र अमरनाथ गुफा की वार्षिक यात्रा से जुड़ा पारंपरिक अनुष्ठान किया गया, जिसमें भूमि पूजन, नवग्रह पूजन, छड़ी पूजन और ध्वजारोहण जैसे अनुष्ठान शामिल हैं।
 
जम्मू के भगवती नगर में फंसे हुए 10,000 से अधिक श्रद्धालु भी यहां पहुंच चुके हैं। 8 जुलाई को बुरहान वानी के मारे जाने का 1 साल होने पर सुरक्षा कारणों से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया था। 
 
बालताल आधार शिविर से महिलाओं और साधुओं समेत लगभग 5,000 से अधिक श्रद्धालुओं  का एक नया जत्था सोमवार सुबह पवित्र गुफा के लिए रवाना हुआ। श्रद्धालु 14 किलोमीटर  का पहाड़ी रास्ता तय करके पवित्र गुफा तक पहुंचेंगे। पवित्र गुफा के पास ठहरे श्रद्धालु दर्शन करने के बाद बालताल आधार शिविर के लिए रवाना हो गए हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें