Amit Shah के राज्यसभा भाषण का वीडियो शेयर करने पर सख्ती, X ने कांग्रेस समेत कुछ नेताओं को भेजा नोटिस

बुधवार, 18 दिसंबर 2024 (21:59 IST)
कांग्रेस पार्टी और उसके कुछ नेताओं को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कुछ वीडियो क्लिप अपने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर शेयर करने के मामले में बुधवार को ‘एक्स’ से नोटिस मिला। विपक्षी सूत्रों ने कहा कि ‘एक्स’ द्वारा इस संबंध में किये गए संवाद में गृह मंत्रालय के साइबर अपराध समन्वय केंद्र से प्राप्त नोटिस का हवाला दिया गया है ।

इसमें उनके द्वारा साझा की गई सामग्री को भारत के कानून का कथित तौर पर उल्लंघन करने वाला करार देते हुए हटाने को कहा गया है। ‘ एक्स’ या गृह मंत्रालय के साइबर अपराध समन्वय केंद्र से उक्त नोटिस भेजने की पुष्टि नहीं हुई है।
ALSO READ: India-China : NSA डोभाल विशेष प्रतिनिधि वार्ता के लिए चीन में, उपराष्ट्रपति से की मुलाकात
कांग्रेस को भेजे अपने पत्र में ‘एक्स’ ने यह भी कहा है कि वह इस मंच के माध्यम से अपने उपयोगकर्ताओं की बोलने एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में दृढ़ता से विश्वास करता है।
 
कुछ कांग्रेस सांसदों और नेताओं ने मंगलवार को राज्यसभा में संविधान के 75 गौरवशाली वर्षों की यात्रा पर चर्चा में शाह के जवाब का एक वीडियो क्लिप साझा किया था, जिसमें उन्होंने बी आर आंबेडकर के बारे में बात की थी और इसे लेकर विपक्ष पर हमला किया था।
 
शाह ने भाजपा मुख्यालय में बुधवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना रुख स्पष्ट किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं और राज्यसभा में आंबेडकर पर उनकी टिप्पणियों को गलत संदर्भ में पेश कर रहे हैं। इनपुट भाषा

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी