कांग्रेस पार्टी और उसके कुछ नेताओं को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कुछ वीडियो क्लिप अपने सोशल मीडिया मंच एक्स पर शेयर करने के मामले में बुधवार को एक्स से नोटिस मिला। विपक्षी सूत्रों ने कहा कि एक्स द्वारा इस संबंध में किये गए संवाद में गृह मंत्रालय के साइबर अपराध समन्वय केंद्र से प्राप्त नोटिस का हवाला दिया गया है ।
कुछ कांग्रेस सांसदों और नेताओं ने मंगलवार को राज्यसभा में संविधान के 75 गौरवशाली वर्षों की यात्रा पर चर्चा में शाह के जवाब का एक वीडियो क्लिप साझा किया था, जिसमें उन्होंने बी आर आंबेडकर के बारे में बात की थी और इसे लेकर विपक्ष पर हमला किया था।