LIVE: आंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर बवाल, संसद 2 बजे तक स्थगित

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 18 दिसंबर 2024 (11:21 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi: बाबा साहब आंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर बवाल संसद के दोनों सदनों में विपक्ष सांसदों ने जमकर हंगामा किया। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित। पल पल की जानकारी... 


12:22 PM, 18th Dec
सरकार ने जेपीसी के लिए नाम मांगे : वन नेशन वन इलेक्शन पर जेपीसी बनाने की प्रक्रिया शुरू। संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजीजू ने सभी दलों से समिति के लिए मांगे नाम।

11:19 AM, 18th Dec
-बाबा साहब आंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर बवाल। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित। 
-विपक्षी सांसदों ने आंबेडकर के फोटो के साथ सदन के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी समेत कई दिग्गज शामिल। 
-भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच बारिश की वजह से ड्रा हुआ। 5 मैचों की सीरीज में दोनों टीम अब 1-1 की बराबरी पर है। 
-आर अश्विन ने गाबा टेस्ट के बाद किया अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट करियर से संन्यास का ऐलान। अश्विन ने 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट हासिल किए। उन्होंने अपने टेस्‍ट करियर में 6 शतक भी लगाए। उन्होंने अपने वनडे करियर में 116 मैच खेलकर 156 विकेट हासिल किए। 

10:29 AM, 18th Dec
भारत को वर्षाबाधित तीसरे टेस्ट के आखिरी दिन बुधवार को आस्ट्रेलिया ने जीत के लिए 275 रन का मुश्किल लक्ष्य दिया जिसके जवाब में भारत ने चाय तक बिना किसी नुकसान के आठ रन बना लिए थे। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल चार चार रन बनाकर खेल रहे थे जब खराब रोशनी और बारिश के कारण चाय ब्रेक जल्दी लेना पड़ा। आस्ट्रेलिया ने इससे पहले सात विकेट पर 89 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित करने का साहसिक फैसला लिया।

09:11 AM, 18th Dec
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ बातचीत की। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे डोभाल पांच साल के अंतराल के बाद हो रही विशेष प्रतिनिधियों की 23वें दौर की वार्ता में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार को यहां पहुंचे। पिछली बैठक 2019 में दिल्ली में हुई थी।
 
इस दौरान पूर्वी लद्दाख से सैनिकों की वापसी और गश्त को लेकर दोनों देशों के बीच 21 अक्टूबर को हुए समझौते के बाद द्विपक्षीय संबंधों को बहाल करने के लिए कई मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है।

08:36 AM, 18th Dec
बिजली कड़कने और बारिश के कारण भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें दिन बुधवार को पहले सत्र में 24 गेंदें ही डाली जा सकी जिससे मैच ड्रॉ की ओर मुड़ता दिख रहा है। गाबा पर भारत की पहली पारी 260 रन पर खत्म होने के साथ ही खराब मौसम की चेतावनी डिजिटल स्कोरबोर्ड पर दिखाई गई। आस्ट्रेलिया के पास 185 रन की बढत है।

08:33 AM, 18th Dec
इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस शेखर यादव ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्‍ना की अध्‍यक्षता वाले कॉलेजियम से मिलकर अपने विवादित बयान पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि भाषण का पूरा संदर्भ नहीं समझा गया। मीडिया खबरों के अनुसार, सीजेआई ने बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्हें संभलकर बयान देने को कहा। उन्होंने कहा कि जज का कोई भी बयान व्यक्तिगत नहीं होता।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी