Jammu and Kashmir में हालात पूरी तरह सामान्य, बस इंटरनेट बंद है : अमित शाह

बुधवार, 20 नवंबर 2019 (12:45 IST)
नई दिल्ली। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति पूरी तरह सामान्य है। बाजार खुले हुए हैं और अस्पतालों में भी दवाइयों की कमी नहीं है।
 
अमित शाह ने बुधवार को राज्यसभा में कश्मीर पर चर्चा के दौरान कहा कि कश्मीर में सिर्फ इंटरनेट बंद है और वहां प्रशासन जब कहेगा तो इंटरनेट सेवा बहाल कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि घाटी में हालात पूरी तरह सामान्य हैं।
 
ALSO READ: जम्मू-कश्मीर : आतंकियों की धमकी पर भारी देशसेवा का जज्बा, फौज में भर्ती के लिए उमड़ी युवाओं की भीड़
 
गृहमंत्री शाह ने कहा कि पत्थरबाजी की घटनाओं में कमी आई है। पुलिस की गोली से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। यातायात पूरी तरह सामान्य हो चुका है।
 
उन्होंने कहा कि कश्मीर में स्कूल खोले जा चुके हैं, अस्पतालों में दवाइयों की कोई कमी नहीं है। इतना ही नहीं 195 थाना क्षेत्रों में धारा 144 भी लागू नहीं है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी