गृह मंत्री अमित शाह ने किया कृषि कानूनों की वापसी का स्वागत, PM मोदी के लिए कही बड़ी बात

शुक्रवार, 19 नवंबर 2021 (14:40 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनेता की तरह लिए गए फैसले का शुक्रवार को स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह दिखाता है कि प्रधानमंत्री के लिए प्रत्येक भारतीय के कल्याण के अलावा कोई विचार बड़ा नहीं है।
 
उन्होंने ट्वीट किया कि कृषि कानूनों से जुड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा स्वागत योग्य और एक राजनेता की तरह उठाया गया कदम है। जैसा कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि भारत सरकार हमारे किसानों की सेवा करती रहेगी और उनके प्रयासों का हमेशा समर्थन करेगी।
 
गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा के बारे में अनोखी बात यह है कि उन्होंने इस घोषणा के लिए गुरु परब का विशेष दिन चुना। इससे यह भी जाहिर होता है कि उनके मन में प्रत्येक भारतीय के कल्याण के अलावा कोई दूसरा विचार नहीं है। उन्होंने उल्लेखनीय उत्कृष्टता दिखाई है।
 

What is unique about PM @narendramodi Ji's announcement is that he picked the special day of ‘Guru Purab’ to make this announcement. It also shows there is no other thought except the welfare of each and every Indian for him. He has shown remarkable statesmanship.

— Amit Shah (@AmitShah) November 19, 2021
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लेने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए शुक्रवार को कहा कि इस निर्णय ने साबित किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं।
 
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के खास दिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई घोषणा का भाजपा ह्रदय से स्वागत करती है। प्रधानमंत्री मोदी ने पुनः साबित किया है कि वह किसान भाइयों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस फैसले से पूरे देश में भाईचारे का माहौल बनेगा।'
 

गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के खास दिन पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा की गई घोषणा का @BJP4India ह्रदय से स्वागत करती है। मोदी जी ने पुनः साबित किया है कि वो किसान भाइयों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस फैसले से पूरे देश में भाईचारे का माहौल बनेगा।

— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) November 19, 2021
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज सुबह, पिछले एक साल से किसानों के विरोध प्रदर्शन के केंद्र में रहे तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी