Amit Shah targeted Congress: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद 370 (Article 370) पर पाकिस्तानी मंत्री ख्वाजा आसिफ (Khawaja Asif) की कथित टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा और कहा कि इससे फिर से यह स्पष्ट हो गया है कि देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी और पाकिस्तान (Pakistan) के इरादे भी एक हैं और एजेंडा भी।
उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले कुछ वर्षों से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी देशवासियों की भावनाओं को आहत करते हुए हर एक भारत विरोधी ताकतों के साथ खड़े रहे हैं। उन्होंने कहा कि एयर स्ट्राइक व सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने हों या भारतीय सेना के बारे में आपत्तिजनक बातें करना हो, राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी और पाकिस्तान के सुर हमेशा एक रहे हैं और कांग्रेस का हाथ हमेशा देशविरोधी शक्तियों के साथ रहा है।